गृहयुद्ध की आग में झुलसे अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शादी समारोह में बड़ा धमाका हुआ है. इसमें कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई, जबकि 182 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

टोलो न्यूज ने गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि यह धमाका शनिवार देर रात हुआ. इस धमाके में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
बताया जा रहा है कि जब धमाका हुआ, उस समय वेडिंग हॉल मेहमानों से खचाखच भरा हुआ था. इस धमाके के बाद वहां अफरातफरी और चीख पुकार मच गई.
सभी इधर-उधर भागने लगे. फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इससे 10 दिन पहले भी काबुल में बम धमाका हुआ था, जिसमें 95 लोग घायल हो गए थे. यह धमाका एक कार में किया गया था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal