हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस में ही बने रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से आयोजित एक रैली में एक कमेटी बनाई जाएगी जो अगले हफ्ते में अपनी रिपोर्ट हुड्डा को सौंपेगी. ये कमेटी भविष्य की राजनीति पर जनता की भावना जानेगी.

इससे पहले खबर थी कि रोहतक में अपनी “परिवर्तन रैली” में भूपेंद्र सिंह हुड्डा नई पार्टी का एलान कर सकते हैं. . सूत्रों के मुताबिक हुड्डा परिवार ने अपने शुभचिंतकों से राय मशविरा करने के बाद कांग्रेस में ही बने रहने का फैसला किया है. अधिकतर लोगों ने हुड्डा को राय दी कि इतने कम समय में नई पार्टी बनाकर चुनाव में जाना ठीक नहीं रहेगा.
दरअसल लम्बे समय से हुड्डा परिवार हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर को हटाने की मांग कर रहे हैं. हुड्डा परिवार के नज़दीकी सूत्रों के मुताबिक़, भूपेन्द्र हुड्डा चाहते हैं कि उन्हें या फिर उनके बेटे दीपेन्द्र हुड्डा को हरियाणा कांग्रेस की कमान सौंपी जाए.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal