कोलकाता : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने 3.8 करोड़ रुपये के विदेशी सोने के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्हें सिलीगुड़ी में पकड़ा गया है। डीआरआई सूत्रों ने सोमवार को बताया कि म्यांमार सीमा से सोने की तस्करी कर पूर्वोत्तर राज्यों के जरिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी लाया गया था, जहां से कोलकाता में तस्करी किया जाना था। इसकी सूचना डीआरआई को पहले से मिल गई थी। इस मामले में तीन संदिग्धों की तलाशी ले गई। उनके पास से सोने के 60 बिस्कुट बरामद हुए जिसका वजन 10 किलो और कीमत 3.8 करोड़ रुपये है। सोना लेकर जा रहे तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal