मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने का ऐलान किया है. हालांकि दिल्ली की तरह मध्य प्रदेश में बिजली तो मुफ्त नहीं की गई है, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने सूबे के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए शुरुआती 100 यूनिट की खपत पर 100 रुपये बिल देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है.

सोमवार को कमलनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को पारित किया गया है. इसके तहत इन्दिरा गृह ज्योति योजना में पात्र और रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक की खपत पर अधिकतम 100 रुपये का बिल दिया जाएगा यानी कोई उपभोक्ता अगर महीने में 100 यूनिट से अधिक लेकिन पात्रता यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करता है, तो खपत पर प्रथम 100 यूनिट के लिए उसे 100 रुपये ही देने होंगे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal