गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हैदराबाद में आईपीएस अधिकारियों की पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम हैदराबाद के नेशनल पुलिस एकेडमी (एनपीए) में आयोजित किया गया था। यहां 70 आरआर अधिकारियों का बुनियादी प्रशिक्षण 18 दिसंबर, 2017 से शुरू हुआ था। इस बैच में 92 आईपीएस प्रशिक्षु शामिल थे जिसमें 12 महिला आईपीएस, 11 विदेशी अधिकारी भी शामिल हैं।

विदेशी अधिकारियों में से छह अधिकारी रॉयल भूटान पुलिस से और पांच नेपाल पुलिस के हैं। एनपीए के निदेशक अभय ने कहा, ‘कैडेट्स को क्लासरुम और फील्ड में काफी कड़ा प्रशिक्षण दिया गया। हर कैडेट ने 40 किलोमीटर का मार्च पूरा किया है। जिसमें 10 किलोमीटर पीठ पर वजन और हाथ में पांच किलो की राइफल लेकर चलना शामिल है।’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal