राहुल गांधी 4 दिन के वायनाड दौरे पर जाएंगे. उनका दौरा 27 अगस्त से शुरू होगा. केरल के वायनाड में बाढ़ के कारण भयंकर तबाही मची है. राहुल गांधी बाढ़ के बाद राहत और पुनर्वास कार्यों का जायजा लेंगे. राहुल गांधी वायनाड के जिलों में दो-दो दिन बिताएंगे. इसके अलावा वे कोझिकोड और मल्लप्पुरम का भी दौरा करेंगे. राहुल गांधी 27 अगस्त को कन्नूर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से मनन्थावडी रवाना होंगे. 28 अगस्त को वे वायनाड जाएंगे. 29 को राहुल निलांबूर और वंडूर में रहेंगे. 30 अगस्त को राहुल गांधी तिरुवम्बडी जाएंगे.

लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ से केरल में काफी नुकसान हुआ है. राज्य में अभी तक बाढ़ के कारण 120 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और दो लाख 87 हजार से अधिक लोगों को अपना घर छोड़कर 1654 से अधिक राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal