अरुण जेटली ना सिर्फ एक कुशल राजनेता, वक्ता और वकील थे बल्कि एक शानदार शख्सियत के मालिक भी थे. अरुण जेटली को उनके रहन सहन के खास तरीके के लिए भी जाना जाता है. जेटली का मानना था कि आप कैसे रहते हैं, कैसे बोलते हैं इस सब का बहुत दूरगामी असर होता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कल बात करते हुए बताया, ”एक दिन फोन पर उनकी अरुण जेटली से बात हुई. जेटली ने पूछा कि अभी कहां हो तो मैंने जवाब दिया कि क्षेत्र के भ्रमण पर जा रहा हूं. इस उन्होंने कहा कि किसी बड़ी गाड़ी से मत जाना छोटी गाड़ी से जाना. जहां जा रहे हो उस जगह के हिसाब से ही गाड़ी का चयन करना चाहिए.”

अरुण जेटली को मंहगी घड़ियों, मंहगे पेनों और जानवार शॉल का शौक था. उनके जानने वाले बताते हैं कि अरुण जेटली ‘पैटेक फ़िलिप’ ब्रांड की घड़ी पहनते थे. ‘पैटेक फ़िलिप’ 180 साल पुरानी स्विजरलैंड स्थित लग्जरी घड़ियों की नामी कंपनी है. अरुण जेटली के पास घड़ियों के बहुत बड़ा कलेक्शन था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal