लखनऊ : टीम बी ने मदर टेरेसा वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संचालित सेंटर मदर टेरेसा लाॅ काॅलेज, एसएमटी डिग्री काॅलेज, एसएमटी डिग्री काॅलेज, एसएमटी गलर्स डिग्री काॅलेज व लालसा प्रसाद आईटीआई के सरंक्षक स्वर्गीय लालता प्रसाद लाल की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित क्रिकेट प्रतियेागिता में जीत दर्ज की। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में इनोवेटिव गलर्स पहले, मेहंदी में बीटीसी की शिखा सिंह, वाद-वाद प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अभिषेक द्विवेदी व बालिका वर्ग में सृष्टि श्रीवास्तव पहले स्थान पर रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि संस्थापक डा.मदन लाल खुराना, विशिष्ट अतिथि डा.रतन चंद्र व आनंद किशोर पाण्डेय ने पुरस्कार वितरित किए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal