उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जन्माष्टमी उत्सव के दौरान तेज आवाज में बज रहे डीजे पर आपत्ति जताने पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिले के बरहज क्षेत्र में रविवार को धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसके अंतर्गत एक स्थान पर चार से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं.

देवरिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रीपति मिश्रा ने कहा, “कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पटेल नगर में कुछ युवक तेज संगीत बजा रहे थे, तभी मुन्नालाल ने वहां आकर संगीत बंद करने के लिए कहा, जिसके बाद वहां मौजूद युवकों ने मुन्नालाल पर लाठियों से हमला कर दिया.”
उन्होंने कहा, “जब उन्हें बचाने उनकी पत्नी संजू देवी के साथ उनके बेटे सुमित और सचिन आए, तो हमलावरों ने उन्हें भी पीट दिया.” इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मुन्नालाल और सुमित को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इलाज के दौरान रविवार को सुमित (25) की मौत हो गई.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal