बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उनके भीतर से कानून का भय लगभग खत्म होता मालूम पड़ रहा है. सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं.

फिलहाल पुलिस हत्या का कारण आपसी विवाद बता रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अख्ता गांव निवासी एजाज खान और सलमान खान मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार तीन से चार अपराधियों ने इन दोनों को गोली मार दी. अपराधी इसके बाद मुन्ना खान के घर में घुस गए और उनकी पत्नी शाहजहां निशा को गोली मार दी. इस घटना में तीनों की घटनस्थल पर ही मौत हो गई.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal