लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार देर रात 12 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एसएन सांवत को लखनऊ का एडीजी जोन बनाया गया है। सुजीत पांडेय प्रयागराज जोन के नये अपर पुलिस महानिदेशक होंगे। शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार लखनऊ के एडीजी जोन राजीव कृष्ण डा. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकाडमी मुरादाबाद में उसी पद पर भेजे गये हैं। पुलिस महानिदेशक अभियोजन के पद पर तैनात सुजानवीर सिंह को पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाया गया है।
इसी तरह अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस असीम कुमार अरुण को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें और वहां तैनात आशुतोष पाण्डेय को अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन के पद पर तैनात किया गया है। यूपी-100 के अपर पुलिस महानिदेशक ध्रुव कांत ठाकुर एटीएस के नये अपर पुलिस महानिदेशक होंगे और अब तक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मुरादाबाद में तैनात एलवी एण्टनी देवकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक बनाया गया है।
इसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन का काम देख रहे हरि राम शर्मा उप्र पुलिस आवास निगम के अपर पुलिस महानिदेशक होंगे। अब तक निगम में तैनात पीसी मीना को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की जिम्मेदारी दी गयी है। पुलिस अकाडमी मुरादाबाद से सुनील कुमार गुप्ता को हटाकर उन्हें पुलिस महानिदेशक का जीएसओ बनाया गया है और वहां तैनात सुजीत पाण्डेय को प्रयागराज जोन का अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे रवि जोसफ लोक्कू को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal