महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक समय सीट शेयरिंग के 50-50 फॉर्मूले को सुझाया था, लेकिन जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के बाद उनके सुर बदल गए हैं. बीजेपी अब शिवसेना से ज्यादा विधानसभा सीटों पर चुनावी मैदान में उतरना चाहती है. ऐसे में सवाल उठता है कि बीजेपी के नए सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर शिवसेना राजी होती है या नहीं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विशेष बातचीत में मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रही शिवसेना की नींद को उड़ा दिया है. सीएम ने बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सुझाया है. देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना की उम्मीदों पर करारी चोट करते हुए कहा कि बीजेपी शिवसेना से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसका मतलब साफ है कि बीजेपी महाराष्ट्र में बड़े भाई की भूमिका में रहना चाहती है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal