लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) से बगावत के बाद कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा चुनावी नतीजे आने के बाद कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं. हाल में जहां उन्होंने ट्रंप से पीएम मोदी की मुलाकात पर ‘तेरा जादू चल गया’ कहकर तारीफ की थी. वहीं अब कहा है कि मुझे यकीन है कि समय की जरूरत के हिसाब से काम करते हुए आप देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बनते जा रहे हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि आप, एक राष्ट्रीय और वैश्विक नेता होने के नाते इस महान राष्ट्र और अर्थव्यवस्था को सही दिशा देने में सफल होंगे. एक अन्य ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के देश के अर्थव्यवस्था को लेकर किए ट्वीट को भी संज्ञान में लेने की मांग की.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal