अम्बेडकरनगर : जिले की 280 जलालपुर विधान सभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के लिए बुधवार को बसपा द्वारा घोषित किये गए प्रत्याशी राकेश पांडेय चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनके पुत्र एवं सांसद रितेश पांडेय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने पिता के चुनाव न लड़ने की जानकारी दी। इस सीट पर उपचुनाव रितेश के ही सांसद बन जाने के कारण हो रहा है। रितेश बसपा से ही विधायक थे। अपने पिता के चुनाव न लड़ने के पीछे जो कारण सामने आया है वह उनका खराब स्वास्थ्य है। सांसद रितेश के अनुसार चिकित्सकों ने उन्हें चुनाव न लड़ने की सलाह दी है। जलालपुर क्षेत्र की जनता के लिए की गयी इस अपील में उन्होंने कहा है कि वह हमेशा उनके सुख-दुख में उनके साथ खड़े मिलेंगे। राकेश पांडेय के इंकार के बाद अब नये बसपा प्रत्याशी को लेकर अटकलें तेज हो गयी हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal