धोखाधड़ी के एक मामले में कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। चार साल पहले इस मामले में तेलंगाना के खम्मम में एफआइआर दर्ज हुई थी। रेणुका के खिलाफ यह गिरफ्तारी वारंट खम्मम जिले के प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट ने जारी किया। आरोप है कि रेणुका चौधरी पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रही थीं जिसके बाद उनके खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंड जारी किया।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के कई नेता इन दिनों कानून के निशाने पर आ गए हैं। इससे पहले आईएनएक्स मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआइ ने अपनी हिरासत में ले लिया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि उसके पास चिदंबरम के खिलाफ मनी लांडिंग के पुख्ता सुबूत हैं। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal