एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर और सिक्यूरिटी अपडेट देने के मामले में नोकिया दूसरी कंपनियों पर भारी साबित हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो नोकिया के 96 फीसदी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चल रहे हैं. इतना ही नहीं नोकिया को सभी स्मार्टफोन्स को सबसे पहले सिक्यूरिटी अपडेट भी मिल रहा है.

सॉफ्टवेयर अपडेट एंड्रॉयड स्मार्टफोन मेकर्स के लिए पहले मुख्य मुद्दा नहीं हुआ करता था. लेकिन अब जब यूजर्स लंबे समय तक स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करने लगें हैं तो यह काफी अहम विषय बन चुका है. सिक्यूरिटी अपडेट भी यूजर्स के लिए अब जरूरी पहलुओं में से एक है. इसलिए नोकिया का इस मामले में आगे निकलना काफी अहम माना जा रहा है. नोकिया के बाकी 4 फीसदी डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चल रहे हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal