इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के अधिकारी गौरव अहलूवालिया ने आज कुलभूषण जाधव से मुलाकात की. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पाक मीडिया के हवाल से कहा है पाकिस्तान द्वारा राजनयिक पहुंच की अनुमति दिए जाने के बाद इस्लामाबाद में वरिष्ठ भारतीय राजनयिक ने कुलभूषण जाधव से मुलाकात की. इस मुलाकात से ठीक पहले भारत ने कहा था कि हम पाकिस्तान के प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं.

सूत्र ने कहा था, ”भारत उम्मीद करता है कि पाकिस्तान उचित माहौल सुनिश्चित करेगा, ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष और सार्थक मुलाकात हो सके और यह आईसीजे (अंतरराष्ट्रीय न्यायालय) के आदेशों को ध्यान में रखते हुए हो.”
रविवार को पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने की पेशकश की थी. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘‘ भारतीय जासूस कमांडर कुलभूषण जाधव को राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन, आईसीजे के फैसले और पाकिस्तान के कानूनों के अनुरूप राजनयिक पहुंच सोमवार (दो सितम्बर, 2019) को उपलब्ध कराई जायेगी. ’’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal