देशभर में गणेश उत्सव की सोमवार से शुरुआत हो चुकी है. देवों में सर्वप्रथम पूजे जाने वाले भगवान श्री गणेश की आराधना और पूजा के लिए भक्तों ने उनके विविध स्वरूपों की स्थापना की है. गुजरात की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली डायमंड नगरी सूरत में देश के सबसे महंगे गणपति की स्थापना एक व्यापारी ने अपने घर में की है.

सूरत के कतारगाम इलाके में डायमंड के कारोबार से जुड़े राजेश भाई पांडव रहते हैं. डायमंड करोबारी राजेश पांडव ने हर साल की तरह इस साल भी अपने घर में डायमंड गणेश की स्थापना की है. देश भर में चल रहे गणेश उत्सव के गणेश पांडालों में आप विविध प्रकार की मूर्ति देख सकते हैं जो काफी महंगी भी होती हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal