तमिलनाडु के एक गांव के लोगों को खुश होने का कारण मिला है. दरअसल, विरुधुनगर जिले के पास मीनाक्षीपुरम गांव के लोगों को बस की सुविधा मिली है. यहां के लोग आजादी के 73 साल बाद भी गांव में बस की सुविधा से महरूम थे. पहले ग्रामीणों को बस के लिए 4 किमी दूर रेड्डीपट्टी गांव तक डाना पड़ता था, लेकिन अब बस उनके गांव में ही आएगी. ग्रामीणों को अब सुबह और शाम बस की सुविधा मिलेगी.

हालांकि लोगों को ये सुविधा आसानी से नहीं मिली है. इसके लिए वे कई बार प्रदर्शन और मांग कर चुके हैं. अब जब गांव में बस पहुंची तो लोगों को जश्न मनाने का मौका भी मिल गया. ग्रामीणों ने बस को फूलों से सजाकर, मिठाइयां बांटकर, बस ड्राइवर और कंडक्टर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal