मध्य प्रदेश के कमलनाथ सरकार की मंत्री इमरती देवी एक कार्यक्रम में सिंधिया भक्ति करती नजर आईं. कार्यक्रम के दौरान मंच से इमरती देवी ने कहा, ‘भगवान भी आ जाएं तो उनसे भी कहूंगी मुझे तो बनाया है श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने, जब तक जिंदा रहूंगी, जब तक सांस चलेगी, श्रीमंत महाराज साहब की पूजा करती रहूंगी.’

दरअसल, मंत्री इमरती देवी को ज्योतिरादित्य सिंधिया का कट्टर समर्थक माना जाता है. ऐसा पहली बार नहीं है, जब इमरती देवी ने सिंधिया के समर्थन में बयान दिया हो. वह पहले भी कई बार ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस की राज्य इकाई और कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त विकल्प बता चुकीं हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal