चंद्रयान-2 की सफलता को लेकर भारत में दुआओं का दौर जारी है. देश भर में अलग-अलग जगहों पर मंदिरों में पूजा-पाठ और हवन किए जा रहे हैं. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और प्रयागराज में भी चंद्रयान-2 की सफलता को लेकर हवन किए गए. वाराणसी में हवन करने वाले लोगों के हाथों में तिरंगा और चंद्रयान 2 का पोस्टर है. इन दोनों जगहों के अलावा उज्जैन में भी पूजा-पाठ किए जा रहे हैं.

वाराणसी में लोगों ने चंद्रयान 2 की सफल लैंडिग के लिए हवन किया. काफी संख्या में मौजूद साधु संतों ने पूजा पाठ करके प्रार्थना की कि चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान 2 सफलता से लैंड कर जाए.
प्रयागराज में भी चंद्रयान 2 की सफल लैंडिंग के लिए विशेष पूजा की जा रही है. मंत्रोच्चार के साथ हवन किया जा रहा है. पूजा में मौजूद लोग सफल लैंडिंग की कामना कर रहे हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal