कश्मीरी सामाजिक कार्यकर्ता शेहला रशीद के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. जम्मू और कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन के बारे में उनके बयान को लेकर ये केस दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने कहा कि तीन सितंबर को एफआईआर दर्ज की गई है. शेहला की गिरफ्तारी की मांग करने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील आलोक श्रीवास्तव की शिकायत पर एक आपराधिक शिकायत के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘उनके (शेहला रशीद) खिलाफ कश्मीर घाटी में कथित रूप से सैन्य कार्रवाई की गलत सूचना ट्वीट करने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 124-ए (देशद्रोह), 153-ए (दुश्मनी को बढ़ावा देना), 504 (जानबूझकर शांति भंग करने के इरादे से अपमान करने) और 505 (उपद्रव करवाने के लिए बयान देने) के तहत मामला दर्ज कराया गया है. उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई थी.’
अब शेहला रशीद की भी इस पर प्रतिक्रिया आई है. शेहला रशीद ने अपने खिलाफ दर्ज देशद्रोह के मामले को ‘तुच्छ’, ‘राजनीति से प्रेरित’ और उन्हें चुप कराने का दयनीय प्रयास करार दिया. शेहला ने अपनी प्रतिक्रिया ट्वीट के जरिए जाहिर की.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal