पिछले लंबे समय से समाजवादी पार्टी से दूरी बनाए हुए पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी एक बार फिर गौतमबुद्धनगर ही नहीं, बल्कि में सपा का झंडा बुलंद करेंगे। सूत्रों की मानें पूर्व सांसद सुरेंद्र नागर के भाजपा में शामिल होने के बाद हाईकमान ने जिले में पार्टी के गिरते ग्राफ को बचाने के लिए उन्हें फिर से जिम्मेदारी सौंपी है।

समाजवादी पार्टी हाईकमान के आग्रह के बाद नरेंद्र भाटी ने अपने करीबी लोगों को फोन कर पंचर हुई साइकिल में फिर से हवा भरने के लिए गोटियां बैठानी शुरू कर दी है। हालांकि, उनके लिए साइकिल को दौड़ाना आसान नहीं होगा। सपा के कई कद्दावर नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उनके छोटे भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बिजेंद्र भाटी भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal