जम्मू-कश्मीर से भारत सरकार के आर्टिकल 370 हटाए जाने के एक महीने बाद भी पाकिस्तान इस फैसले को पचा नहीं पा रहा है. इस मुद्दे को लेकर हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुंह की खाने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने एलओसी पर पाक सेना की तैयारियों का जायजा लिया और कश्मीर को पाकिस्तान की दुखती रग बता दिया.

इतना ही नहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को एलओसी के दौरे के बाद कहा, कश्मीर पाकिस्तान की ‘दुखती रग’ है और इसके विशेष दर्जे को वापस लेने का भारत का फैसला देश की सुरक्षा और अखंडता को चुनौती देता है.
‘पाकिस्तान के लिए कश्मीर उसकी कमजोर नस है. उसके दर्जे में बदलाव करना पाकिस्तान की सुरक्षा और अखंडता को चुनौती देता है.’ पाक पीएम ने कहा, ‘मैंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत के परमाणु जखीरे की सुरक्षा पर गंभीरता से विचार करने की भी अपील की. यह वह मुद्दा है जो दक्षिण एशियाई क्षेत्र को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को प्रभावित करता है.’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal