अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में गिरावट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार अपने 100 दिनों का जश्न मना रही है जो कई औद्योगिक क्षेत्रों के लिए ‘बर्बादी का जश्न’ की तरह है।

उन्होंने यह दावा भी किया कि हर जगह से नौकरियां जाने की खबरें आ रही हैं। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, “भाजपा सरकार सौ दिन का जश्न मनाने जा रही है। लेकिन ऑटो, परिवहन, खनन क्षेत्रों को तो यह जश्न बर्बादी के जश्न जैसा लगेगा।” उन्होंने कहा, ‘हर सेक्टर से एक के बाद एक संयंत्र बंद होने और नौकरियां जाने की खबर आ रही हैं।’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal