भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता दे दी है. मालूम हो कि ललित मोदी के साथ राजस्थान क्रिकेट के रिश्ते की वजह से बीसीसीआई ने 2014 से ही आरसीए की मान्यता खत्म कर रखी थी.

क्रिकेट के चाहने वालों में खुशी है कि एक बार फिर से जयपुर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच हो सकेंगे. आईपीएल के अलावा राजस्थान में वनडे और टेस्ट मैच नहीं हो रहे थे. इसके अलावा राजस्थान के खिलाड़ी भी बीसीसीआई के सभी टूर्नामेंटों में हिस्सा ले पाएंगे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal