केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिन के दौरे पर असम जा रहे हैं। 31 अगस्त को जारी हुए राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की रिपोर्ट जारी होने के बाद शाह का असम का यह पहला दौरा होगा। साथ ही यह अमित शाह का गृहमंत्री बनने के बाद नार्थ ईस्ट का पहला दौरा होगा।

असम में एनआरसी में जिन लोगों के नाम नहीं आए हैं, उसे लेकर लोगों के बीच खासी बेचैनी का माहौल है। एनआरसी में तकरीबन 19 लाख लोगों के नाम नहीं हैं। गृह मंत्री अमित शाह आठ सितंबर को गुवाहाटी में नॉर्थ ईस्ट काउंसिल (एनईसी) की बैठक में हिस्सा लेंगे। जहां इस दौरान वे आठ राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal