फ्रांस में गर्म हवाओं (हीट वेब) के कहर से लोग परेशान हैं और इससे अभी तक 1500 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं. फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि जागरूकता अभियान की वजह से कई लोगों की जान बच गई. स्वास्थ्य मंत्री अग्नेस बुजीन ने कहा कि हीट वेब की वजह से इस साल 1,000 ज्यादा मौतें हुई हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों में आधे से ज्यादा 75 से ज्यादा उम्र के थे.

स्वास्थ्य मंत्री अग्नेस बुजीन ने बताया कि इस साल फ्रांस में जून और जुलाई महीने में रिकॉर्ड 18 दिन तक गर्म हवाओं का कहर जारी रहा. उन्होंने कहा कि 2003 में जब हीट वेब का कहर बरपा था तो 15,000 लोगों की मौत हुई थी. उसके मुकाबले इस साल जागरूकता और रोकथाम की वजह से इस साल इतने लोगों की जानें नहीं गईं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal