उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर सूबे की बीजेपी सरकार पर तंज कसा है. सपा अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में अपराधों की यही हालत देखते हुए प्रदेश सरकार को एक बिंदुवार बुलेटिन शुरू कर देना चाहिए. साथ ही अखिलेश ने राज्य के विभिन्न जिलों में हुए अपराधों के पॉइंटर बनाकर योगी सरकार पर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव ने आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, जिसमें ग्राम प्रधान मुन्ना राय की हत्या. घोसी कोतवाली में पुलिस द्वारा बर्बर पिटाई से युवक की मौत, बागपत में दिनदहाड़े सिंडिकेट बैंक में लूट और हापुड में भाजपा नेता की हत्या का उल्लेख भी पॉइंटर में किया.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal