मध्य प्रदेश में कमलनाथ की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार ने एलान किया है कि हर आदिवासी बच्चे के जन्म पर दावत का इंतज़ाम किया जाएगा. बता दें कि मध्य प्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है. ये इलाका आदिवासी बहुल है. आदिवासी समुदाय के लिए ये तोहफा ‘मुख्यमंत्री सहायता योजना’ से दिया जाएगा. इस योजना को 89 आदिवासी बहुल विकास ब्लॉक्स में शुरू किया जाएगा.

योजना के तहत छह ज़िलों में आदिवासी बच्चे के जन्म पर चावल दिए जाएंगे. वहीं 14 ज़िलों में गेहूं का वितरण किया जाएगा. आदिवासी विकास मंत्री ओमकार सिंह मरकम ने झाबुआ ज़िले में योजना का एलान करते हुए कहा कि बच्चे के जन्म पर 50 किलोग्राम चावल या गेहूं मुफ़्त दिया जाएगा. वहीं आदिवासी परिवार में किसी की मौत के वक्त 100 किलोग्राम खाद्यान्न दिया जाएगा.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal