हिमाचल के नए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पत्नी, बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मंगलवार को हवाई मार्ग से शिमला पहुंचेंगे। दत्तात्रेय बुधवार को राजभवन में हिमाचल के 27वें राज्यपाल के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।

हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश उन्हें शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में करीब तीन सौ मेहमान शामिल होंगे। इनमें हिमाचल से बाहर के करीब दो सौ मेहमान होंगे। कुछ मेहमान सोमवार को राजधानी पहुंच गए हैं तो कुछ मंगलवार को पहुंचेंगे। इन अतिथियों को हिमाचली व्यंजनों के अलावा साउथ इंडियन डिश परोसी जाएंगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal