चीनी टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) भारत में बहुचर्चित एमआई बैंड 4 (Mi Band 4) को लॉन्च करने वाली है। कंपनी फिटनेस बैंड के साथ अन्य गैजेट्स को भी पेश कर सकती हैं। शाओमी एमआई बैंड 4 को 17 सितंबर को भारतीय बाजार में उतारेगा। लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी के मुख्य अधिकारी मनु कुमार जैन ने अपने टविटर अकाउंट पर शेयर की है। शाओमी एमआई बैंड 3 और एमआई बैंड 2 मार्केट में पहले से ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

इसके अलावा शाओमी इंडिया के मुख्य अधिकारी मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लेटेस्ट स्मार्ट टीवी को लॉन्च करने की जानकारी दी है। बता दें कि कंपनी ने एमआई बैंड 4 को पहले चीन में लॉन्च किया है।
आपको बता दें कि शाओमी ने इस बैंड को विभिन्न वेरियंट्स के साथ चीन में लॉन्च किया है। शाओमी ने एमआई बैंड 4 ब्लूटूथ सपोर्ट वाले वेरियंट की कीमत 169 चीनी युआन (1,700 रुपये) और एनएफसी सपोर्ट वाले वेरियंट की 299 चीनी युआन (2,300 रुपये) रखी है। इसके अलावा कंपनी ने अवेंजर्स सीरीज स्पेशल एडिशन को भी पेश किया है। शाओमी ने इस स्पेशल वेरियंट की कीमत 3,500 चीनी युआन (3,500 रुपये) रखी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal