केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कश्मीर में आतंक और अलगाववाद फैलाने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी है. जितेंद्र सिंह ने जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अलगाववादी नेता यासीन मलिक पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत विरोधी लोगों को अब परिणाम भुगतना होगा.

गौरतलब है कि अलागाववादी नेता यासीन मलिक का नाम बहुचर्चित एयरफोर्स के जवानों की हत्या मामले में शामिल है. इस मामले की सुनवाई 11 सितंबर को होनी है. 1990 में एयरफोर्स के जवानों की श्रीनगर में आतंकियों ने हत्या कर दी थी. तीस साल के बाद अब इस मामले की सुनवाई करने की इजाजत मिली है.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत विरोधी लोगों को अब अंजाम भुगतना होगा. प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया जाना सबसे बड़ी उपलब्धि है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal