ईरान से तल्ख रिश्ते, चीन के साथ ट्रेड वॉर समेत दुनिया में कई बड़ी समस्याओं में उलझे अमेरिका में मंगलवार को बड़ी राजनीतिक उठापटक हुई. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन को बर्खास्त कर दिया और जल्द ही नए NSA के ऐलान की बात कही. ट्रंप ने दो ट्वीट कर बोल्टन की बर्खास्तगी का ऐलान किया और साफ कर दिया कि उनकी और जॉन बोल्टन की नीतियां मेल नहीं खातीं.

जॉन बोल्टन की गिनती अमेरिका के उन नौकरशाहों में होती है, जो अपनी नीति को लागू करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. फिर चाहे बात युद्ध की ही क्यों ना हो. ईरान, नॉर्थ कोरिया, अफगानिस्तान में अमेरिका का सख्त रुख उनकी ही देन है और इन्हीं के चलते उनके और डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद हुआ और अंतत: उन्हें पद छोड़ना पड़ा.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal