मूवी जजमेंटल है क्या में पावरफुल परफॉर्मेंस देने के बाद राजकुमार राव अब फिल्म मेड इन चाइना लेकर हाजिर हैं. फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में मौनी रॉय राजकुमार राव के अपोजिट हैं. पोस्टर को टैगलाइन दी गई है- ‘इंडिया का जुगाड़.’

पोस्टर में बोमन ईरानी, गजराज राव और परेश रावल भी नजर आ रहे हैं. बोमन ईरानी ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- इस दिवाली, इंडिया का जुगाड़ होगा Soup-er Hit!. इसी की साथ उन्होंने सूप बाउल भी बनाया है. फिल्म का ट्रेलर अगले हफ्ते आएगा.
फिल्म की रिलीज डेट में कई बार बदलाव किए गए हैं. हालांकि, लेटेस्ट पोस्टर से ये लग रहा है कि फिल्म इस दिवाली रिलीज होगी. बता दें कि दिवाली वीकेंड पर हाउसफुल 4 और सांड की आंख रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म को टफ कॉम्प्टिशन मिलने वाला है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal