समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को रामपुर जा सकते हैं. यहां वे अपने पार्टी सांसद आजम खान के घरवालों से मुलाकात करेंगे. आजम खान पर जमीन कब्जा करने समेत 81 मुकदमे दर्ज हैं.

तय कार्यक्रम के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 13, 14 और 15 सितंबर को बरेली और रामपुर जाएंगे. 13 सितंबर को वे रात्रि विश्राम रामपुर के हमसफर रिजॉर्ट में और 14 सितंबर को बरेली सर्किट हाउस में रुकेंगे.
अखिलेश यादव 13 सितंबर को 10 बजे लखनऊ से बरेली के लिए प्रस्थान करेंगे. वे 3.30 बजे बरेली में मोहल्ला मिरधान, फरीदपुर में पूर्व विधायक सियाराम सागर को श्रद्धांजलि देंगे और उनके परिवार से शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. 4 बजे बरेली से चलकर 5.00 बजे रामपुर पहुंचेंगे. यहां रंगोली मंडप में 5.00 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. अखिलेश यादव 8 बजे हमसफर रिजॉर्ट पहुंचकर वहां रात्रि विश्राम करेंगे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal