बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति की वजह से ही मध्य प्रदेश में आतंकी फिर से पैर पसारने की कोशिश कर रहे हैं. विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह को सिमी जैसे आतंकी संगठन का संरक्षक बताया.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में सावन में सोमवार को महाकाल के दर्शन करने जाते थे. वे महाकाल की सवारी में शामिल होते थे और सिंहस्थ में मौजूद रहते थे लेकिन वर्तमान सीएम कमलनाथ को तो फुर्सत ही नहीं है. हालांकि वे मोहर्रम के ताजिये देखने जरूर जाते हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal