महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के बीच सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा है. सीटों के बंटवारों को लेकर उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसा. उद्धव ठाकरे ने कहा कि गठबंधन को लेकर मैंने अब नई नीति बनाई है. मैंने सीएम फडणवीस को कहा है कि वे खुद शिवसेना की सीटों और उम्मीदवारों की लिस्ट बनाएं और मुझे सौंपे, जिस पर मैं शिवसैनिकों के साथ बात करूंगा.

इससे पहले शुक्रवार को ही एनसीपी के गुहागर से विधायक और पूर्व मंत्री भास्कर जाधव ने उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना का दामन थाम लिया. इसी के साथ एनसीपी विधायक पद से भास्कर जाधव ने इस्तीफा भी दे दिया. भास्कर जाधव ने कहा कि भले ही वे शिवसेना छोड़ चुके थे लेकिन आत्मा से वे शिवसैनिक ही थे और आज अंतरात्मा की आवाज सुनकर अपने घर वापसी कर रहे हैं.
जाधव कुछ साल पहले शिवसेना छोड़ एनसीपी में शामिल हुए थे. जाधव एनसीपी-कांग्रेस सरकार में राज्य मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. उन्हें महाराष्ट्र एनसीपी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal