राजधानी दिल्ली के बंगाली मार्केट में हिन्दू सेना ने बाबर रोड पर लगे बोर्ड को काला कर दिया है. बता दें कि हिन्दू सेना लगातार मांग कर रही थी कि बाबर रोड का नाम बदला जाए. हिन्दू सेना का कहना है कि इस रोड का नाम मुगल बादशाह के नाम पर नहीं बल्कि देश के किसी महापुरुष के नाम पर होना चाहिए.

हिन्दू सेना ने कहा है कि बाबर विदेशी आक्रमणकारी का नाम है और इसकी जगह इस रोड का नाम श्रीकृष्ण महाऋषि बाल्मीकि और संत रविदास के नाम पर रखा जाना चाहिए. यह देश इन महापुरुषों का है, न कि किसी अत्याचारी का है.
साल 2017 में बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर यह निवेदन किया था कि इस रोड का नाम आर्मी के शहीद लेफ्टिनेंट उमर फयाज के नाम पर रखा जाए.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal