जबसे नए ट्रैफिक नियम लागू किए गए हैं तभी से महंगे चालान को लेकर खबरें आ रही हैं। लेकिन, ओडिशा के संबलपुर में अब तक का सबसे बड़ा चालान कटा है। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर नागालैंड के एक ट्रक ड्राइवर पर 6,53,100 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

ओडिशा परिवहन विभाग ने कुल 7 ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर पुराने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ये चालान काटा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक शैलेश शंकर लाल गुप्ता पिछले पांच साल से टैक्स नहीं चुका रहे थे। साथ में वो ट्रैफिक नियमों का भी उल्लघंन कर रहे थे। ये चालान 10 अगस्त को कटा था लेकिन ये मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया।
बता दें कि इस से पहले दिल्ली में परिवहन विभाग की एनफोर्समेंट टीम ने बुधवार देर शाम हरियाणा नंबर के एक ट्रक का 2,005,00 रुपये का चालान काट दिया, जिसे देश का सबसे बड़ा ट्रैफिक चालान बताया जा रहा था। यह चालान रोहिणी में जीटी करनाल रोड के मुकरबा चौक पर किया गया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal