प्रदेश सरकार ने 13 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के एलान से पहले रविवार को गुपचुप तरीके से करीब 70 पीसीएस अफसरों के तबादले किए। इनमें ज्यादातर डिप्टी कलेक्टर हैं। उपचुनाव वाले जिलों में थोक के भाव अफसर इधर से उधर किए गए हैं।

नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने इन तबादलों की सूची पब्लिक डोमेन में जारी नहीं की। तबादला आदेश सीधे जिलाधिकारियों व संबंधित अधिकारी को भेजे गए।
सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों 72 तहसीलदार डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदोन्नत हुए थे। संबंधित अधिकारियों को उन्हीं जिलों में एसडीएम के रूप में तैनात कर दिया गया था जहां वे तहसीलदार थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal