दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी अरामको पर हाउती विद्रोहियों के हमले के बाद दुनिया भर में तेल की कीमतों पर असर देखने को मिला है. तेल बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गई हैं.

सऊदी अरब और अमेरिका ने इस हमले के लिए तेहरान समर्थित हाउती विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया और ईरान को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. हालांकि ईरान ने ऐसे किसी भी आरोप से इनकार किया है. सऊदी अरब के इस प्लांट पर हमले के बाद यहां का उत्पादन आधा हो गया है. हांगकांग के तेल बाजार से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतें 11.77 प्रतिशत बढ़कर 67.31 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal