महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना ने जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस पार्टी की तारीफ की है. पार्टी नेता संजय राउत ने संसदीय लोकतंत्र का सम्मान करने के लिए देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस की सराहना की है. शिवसेना नेता ने साथ ही मौजूदा समय में ‘विपक्षी पार्टी’ के अस्तित्व को लेकर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष की अनुपस्थिति किसी देश की राजनीति को मनमाना और एकतरफा बना देती है.

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के एक लेख में पार्टी सांसद ने अगले महीने प्रस्तावित महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी और शिवसेना में शामिल होने के लिए कतार में खड़े अवसरवादियों पर कटाक्ष किया. शिवसेना नेता ने दलबदलू नेताओं पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोई भी नेता विकास की मूल समस्या को लेकर पार्टी नहीं छोड़ रहे. संजय राउत ने कहा कि राजनीति एक कठिन कला है लेकिन कुछ लोगों ने इसे सरल बना दिया है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal