यूपी के प्रयागराज में इन दिनों बाढ़ का कहर है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि सेना की मदद लेने का फैसला किया गया है. एक अनुमान के मुताबिक करीब 5 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है और करीब एक लाख लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा है.

संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों में आई बाढ़ ने हाहाकार मचा दिया है. बाढ़ में फंसे हुए हज़ारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के लिए एयरफोर्स से हेलीकॉप्टर की मदद मांगी गई है. एनडीआरएफ से और टीम बढ़ाए जाने की सिफारिश भी की गई है.
आपको बता दें कि करीब पांच हजार से ज़्यादा लोगों ने बाढ़ राहत केंद्रों में शरण ली है. कई जगह तो हालात इतने खराब हैं कि लोगों के घरों की पहली मंज़िल पूरी तरह डूब गई है. बाढ़ प्रभावित इलाकों के स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal