पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद की तबियत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने शाहजहांपुर स्थित उनके आवास दिव्य धाम जाकर इलाज किया. चिन्मयानंद पर हाल ही में लॉ की एक छात्रा ने रेप और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद छात्रा कई दिनों तक लापता रही. बाद में मीडिया में मामला सामने आने के बाद छात्रा राजस्थान में मिली. पीड़िता चिन्मयानंद के ही लॉ कॉलेज की छात्रा है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रा के आरोपों की जांच करने के लिए एसआईटी गठित की है. विपक्षी पार्टियां पूछ रही है कि इतने गंभीर आरोप लगने के बावजूद पुलिस चिन्मयानंद को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है? इस बीच आज एसआईटी ने पीड़िता को स्थानीय अदालत में पेश किया. जहां पीड़िता ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal