इलैक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर शाओमी ने आज इंडिया में Smarter Living 2020 इवेंट में 65 इंच की एलईडी समेत चार नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इन प्रोडक्ट्स में Mi Band 4, वॉटर प्यूरीफायर और वॉटर टीडीएस टेस्टर शामिल है. ये सभी प्रोडक्स 29 सितंबर से खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होंगे.

इस इवेंट में कंपनी ने Mi TV 4X के चार वेरिएंट लॉन्च किए हैं. यह टीवी 4K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है. नई टीवी सीरीज में 65 इंच का 4X टीवी सबसे खास है. कंपनी ने इस टीवी में मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इस टीवी में कंपनी ने Dolby Audio सपोर्ट भी दिया है. कंपनी का यह टीवी एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा.
कंपनी ने Mi TV 4X का 50 इंच वेरिएंट और 43 इंच वेरिएंट भी पेश किया है. इन दोनों वेरिएंट्स में भी कंपनी 4K रिजॉल्यूशन सपोर्ट दिया है. हालांकि 4X सीरीज में जो 40 इंच वाला टीवी लॉन्च किया गया है उसमें 4K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट नहीं है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal