आज PM मोदी अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी आज अपने गृह नगर गुजरात में नर्मदा जिले के केवड़िया में नमामि देवी नर्मदे महोत्सव में शामिल हुए. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का जिक्र किया और कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों से 70 साल तक भेदभाव हुआ, लेकिन अब हम वहां विकास करने में सफल होंगे. मोदी ने कहा कि आज सरदार पटेल के सपने सच हो रहे हैं.

जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, ‘’एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सरदार के सपने को आज देश साकार होते हुए देख रहा है. आज़ादी के दौरान जो काम अधूरे रह गए थे, उनको पूरा करने का प्रयास आज देश कर रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘’जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को 70 साल तक भेदभाव का सामना करना पड़ा. इसका दुष्परिणाम, हिंसा और अलगाव के रूप में, अधूरी आशाओं और आकांक्षाओं के रूप में पूरे देश ने भुगता है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘’मुझे पूरा विश्वास है कि जम्मू कश्मीर के, लद्दाख और कारगिल के लाखों साथियों के सक्रिय सहयोग से हम विकास और विश्वास की नई धारा बहाने में सफल होंगे. भारत की एकता और श्रेष्ठता के लिए आपका ये सेवक पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. बीते 100 दिन में अपनी इस प्रतिबद्धता को हमने और मजबूत किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’मैंने चुनाव के दौरान भी आपसे कहा था, आज फिर कह रहा हूं. हमारी नई सरकार पहले से भी तेज गति से काम करेगी, पहले से भी ज्यादा बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करेगी.’’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal