प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजनीति हमारा मिशन और विचार है, व्यापार नहीं है. गौरतलब है कि पीएम मोदी के जन्मदिन को 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन देखिए. चाय बेचने से लेकर दुनिया में ऐसे सम्मान से नवाजे गए हैं, जो किसी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को नहीं मिला है.
उन्होंने कहा कि राजनीति हमारा मिशन और विचार है. राजनीति हमारा व्यापार नहीं है. बीजेपी का एक इतिहास रहा है. डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने परमिट वीजा समाप्त करने के लिए जनसंघ की नींव रखी थी. कांग्रेस ईमानदारी से काम करती, तो डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जनसंघ की नींव रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal