अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्टूबर के आखिर में ताजमहल का दीदार करने के लिए आ सकते हैं। प्रशासनिक हलकों में हलचल शुरू हो गई है। हालांकि उनके इस कार्यक्रम की अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं है।

बताया जा रहा है कि अक्टूबर के आखिर में अमेरिकी राष्ट्रपति का भारत दौरा प्रस्तावित है। इसी दौरान वह ताजमहल देखने भी आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, अमेरिका की कुछ एजेंसियों ने जिला प्रशासन से संपर्क साधा है।
उन्होंने न सिर्फ खेरिया हवाई अड्डे से ताजमहल के बीच के रास्ते की जानकारी हासिल की है बल्कि यहां की व्यवस्थाओं की भी पड़ताल की है। अनौपचारिक रूप से रूट चार्ट पर भी मंथन हो रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal