मशहूर रेसलर बबीता फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपा का दामन थामा है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बबीता फोगाट बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है. बबीता ने भी संकेत दिए हैं कि वह किसी भी सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. हालांकि बबीता का इरादा रेसलिंग को छोड़ने का नहीं है.

बबीता फोगाट ने कहा, ”रेसलिंग मेरी पहचान है. अभी मेरी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. अगर मैं खेल नहीं पाती हूं तो मैं लड़कियों को ट्रेनिंग दूंगी, पर मैं इस खेल को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हूं.” लोकसभा चुनाव से पहले बबीता फोगाट ऐसी खबरें थीं कि बबीता फोगाट जननायक जनता पार्टी में शामिल हो सकती है. लेकिन बबीता का कहना है कि चौटाला परिवार के साथ उनके अच्छे संबंध हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal